कांटी : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर फोरलेन फ्लाईओवर के पास बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. सोती भेेड़ियाही निवासी सोजन चौधरी की बाइक को ओवरटेक कर दो अपराधियों उन्हें रोका. उनको लूटने के नीयत से गाली गलौज की. इसी दौरान स्थानीय लोगों के शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही दोनों अपराधी भाग गये.
Advertisement
फायरिंग कर लूटपाट की कोशिश, पुलिस ने बताया मनगढ़ंत
कांटी : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर फोरलेन फ्लाईओवर के पास बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. सोती भेेड़ियाही निवासी सोजन चौधरी की बाइक को ओवरटेक कर दो अपराधियों उन्हें रोका. उनको लूटने के नीयत से गाली गलौज की. इसी दौरान स्थानीय लोगों के शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचने […]
साेजन चौधरी ने बताया कि वह कफेन पावर ग्रिड में कार्यरत हैं. वहां से घर जाने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट करने के नीयत से घेर लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध करने पर अपराधी फायरिंग करते हुए शहर की ओर भाग गये. हालांकि पांच छह राउंड फायरिंग में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
घटना से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर लगभग एक घंटा तक एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया. यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वरीय पदाधिकारी के आने की जिद पर अड़े लोगों को थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष विनोद दास, दारोगा प्रेम कुमार ने समझा बुझाकर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने इस तरह का काम किया है.
इससे पहले भी वहां पर कुछ ऐसी घटना घट चुकी है, जिसमें स्थानीय लोगों का नाम भी संलिप्त है. घटना की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि लूटपाट का लिखित आवेदन नहीं मिला है. अगर लूटपाट की घटना घटित हुई है, तो सख्त एक्शन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement