मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेलवे ने कुहासा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों ट्रेनों को दिसंबर से लेकर अगले साल जनवरी तक रद्द कर दिया है. वहीं कई ट्रेनों को हफ्ते में कई दिनों तक रद्द किया गया है.
इस वजह से यात्रियों को अगले दो महीने तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कुहासा में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी होगी.लेकिन, सुरक्षा पहले ज्यादा जरूरी है.