मुजफ्फरपुर :सदर थाना के कच्ची-पक्की चौक पर मंगलवार को एक कोचिंग सेंटर के छात्रों ने आपस में जम कर मारपीट की. इस दौरान एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसमें तीन छात्र जख्मी हो गये. इसमें एक की स्थिति गंभीर है.
घायल को स्थानीय लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि कच्ची-पक्की स्थित एक कोचिंग सेंटर के एक छात्र की बाइक से दूसरे छात्र को धक्का लग गया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान दोनों में हाथापाई होने लगी. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
लेकिन कुछ देर बाद कोचिंग से निकलते ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते दोनों छात्रों के साथी दो गुट में बंट गये. इसके बाद जम कर मारपीट शुरू हो गयी. दोनों छात्रों के गुट ने एक दूसरे पर बेल्ट डंडा से प्रहार करना शुरू कर दिया. इसमें मदद करने के लिए बाहरी छात्र भी पहुंच गये. मारपीट के कारण अफरा-तफरी मच गयी. कोचिंग संचालक व स्थानीय दुकानदारों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.