मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार की देर रात जिला प्रशासन ने छापेमारी की. छापेमारी देर रात 1.10 बजे से 2 बजे तक चली. छापेमारी के दौरान नक्सली रोहित सहनी के वार्ड से कॉपी व चार हजार 42 रुपये मिले. कॉपी में नक्सलियों के लिए क्रांतिकारी बातें लिखी हुई थीं. छापेमारी में एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा व जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Advertisement
नक्सली रोहित के वार्ड से कॉपी व नकदी मिली
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार की देर रात जिला प्रशासन ने छापेमारी की. छापेमारी देर रात 1.10 बजे से 2 बजे तक चली. छापेमारी के दौरान नक्सली रोहित सहनी के वार्ड से कॉपी व चार हजार 42 रुपये मिले. कॉपी में नक्सलियों के लिए क्रांतिकारी बातें लिखी हुई थीं. छापेमारी में […]
जेल में छापेमारी की सूचना पर कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस ने एक-एक कैदियों की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मिठनपुरा थाने में रोहित सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जेल से रंगदारी मांगने व नक्सली गतिविधि की सूचना पर हुई छापेमारी : जेल में बंद शातिर अपराधियों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की सूचना जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. नक्सली संगठन के नाम पर कॉल कर कुछ लोगों को धमकी देने व लेवी मांगने की भी चर्चा थी. हाल के दिनों में कांटी में गिरफ्तार एक अपराधी ने जेल से रंगदारी मांगी थी.
बताया जाता है कि एक कोचिंग संचालक को कॉल कर उसने रंगदारी मांगी थी. इससे पूर्व शिवहर जिले के एक स्वर्ण व्यवसायी से जेल में बंद अपराधियों ने कॉल कर रंगदारी मांगी थी. इस पर जिला प्रशासन ने एसडीओ, डीएसपी, एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इसमें कई दारोगा, इंस्पेक्टर व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement