मुजफ्फरपुर : अहियापुर में गुरुवार की दोपहर एक सरकारी स्कूल में घुसकर विकास नामक एक बदमाश ने सातवीं के छात्र सूरज कुमार(14 वर्ष) को चाकू से गोद कर मार डाला. जिस समय यह घटना घटी, उस समय स्कूल में लंच था और स्कूल परिसर में छात्र व शिक्षक मौजूद थे. चाकू मारने के बाद बदमाश फरार हो गया.
बताया जाता है कि जिस विकास ने सूरज को चाकू मारा, उसने एक दिन पहले बुधवार को अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज की मां का पर्स झपट लिया था.सूरज की मां सुमन ने उसे पहचान लिया था. उधर, इस घटना से गुस्साये लोगों और स्कूल के छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और फर्नीचर, फाइल, कागजात व शिक्षकों की मोटरसाइकिलों को फूंक डाला. घटना अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब डेढ़ बजे टिफिन की घंटी बजने पर सभी छात्र बाहर निकले. इसी दौरान पहले से इंतजार कर रहे बदमाश ने सूरज के सीने पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. खून से लथपथ सूरज जमीन पर गिर पड़ा और उधर विकास चाकू समेत वहां से खेत के रास्ते भाग निकला.
बच्चे घबरा कर इधर-उधर भागने लगे. शिक्षकों को जानकारी मिली तो वे दौड़ते हुए आये और घायल सूरज को बाइक पर लादकर एसकेएमसीएच ले गये. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूरज बड़ा जगन्नाथ निवासी विजय राम का पुत्र था. उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर सूरज के माता-पिता और अन्य परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे.
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ किया और टेबल, कुर्सी, फाइल व शिक्षकों की बाइकों में आग लगा दी. साथ ही मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुरानी रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
सूरज की मां का पर्स छीना था, बाइक जब्त होने पर खुन्नस में था
सूरज की मां सुमन देवी ने नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को बताया कि बुधवार को वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए ऑटो से अपने मायके दीघरा नारायणपुर जा रही थी. अहियापुर पुराने थाने के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया. उसने एक बदमाश मुन्ना राय की पहचान की. वह उसके ही गांव बड़ा जगन्नाथ का है. वह मायके न जाकर घर लौट आयी. आरोपित मुन्ना के घर जाकर इसकी शिकायत की तो वे गाली- गलौज मारपीट करने लगे. इस बीच बोचहां थाने की पुलिस ने मुन्ना राय को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश भाग निकले. पुलिस की दबिश के बाद उसका पर्स बरामद हो गया. लेकिन, उसमें रखा समान गायब था. पुलिस ने प्राथमिकी कर मुन्ना को जेल भेज दिया. मुन्ना के साथ छिनतई करने में विकास भी शामिल था. पुलिस ने उसकी पल्सर बाइक भी जब्त कर ली थी. ग्रामीणाें का कहना है कि गुरुवार की सुबह इस बात को लेकर पंचायत भी हुई थी. बाइक जब्त होने के बाद विकास ने बदला लेने के लिए सूरज की हत्या कर दी.
एसकेएमसीएच में आक्रोशित भीड़ का शिक्षकों पर हमला
बेटे की हत्या को लेकर मृत छात्र की मां सुमन व पिता विजय राम स्कूल के शिक्षकों को कसूरवार मान रहे हैं. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने वैशाली जिले के मंसूरपुर निवासी प्रिसिंपल संजय कुमार व बालूघाट के चंदन कुमार के साथ मारपीट की.शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. बाद में पुलिस ने बीच- बचाव कर मामले को शांत कराया. देर शाम तक शिक्षकों का एसकेएमसीएच में पुलिस बयान दर्ज कर रही थी.