मुजफ्फरपुर : बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने से मझौली-कटरा पथ पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इस मार्ग के 13वें किलोमीटर पर स्थित स्क्रू पाइल के कमजोर हो जाने से वाहन का चलना खतरनाक हो गया है.
पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार को पत्र लिख बताया है कि सड़क मार्ग की जांच के क्रम में पाया गया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन से दुर्घटना की आशंका है. किसी भी स्थिति में 6 टन से अधिक भार वाले वाहनों का आना-जाना सुरक्षित नहीं है. पुल के कमजोर होने के साथ बाढ़ के पानी का दबाव भी है. इसलिए पुल से होकर बड़े वाहनों के परिचालन को अविलंब रोकने की आवश्यकता है.