मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले को लेकर 17 जुलाई तक पूरी तैयारी करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अमर सिनेमा रोड की हालत अब भी बहुत खराब है. यह सड़क पूरी तरह समतल नहीं है. इस सड़क पर बिखरे छोटे-बड़े कंकड़ से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो सकती है.
अमर सिनेमा से छोटी कल्याणी तक कमोबेश सड़क की यही स्थिति है. अमर सिनेमा के सामने एक नाले का पूरा स्लैब टूटा है. इस रोड में बैरिकेडिंग का काम तो शुरू हो गया, लेकिन उसका मलबा भी पूरे सड़क पर बिखरा है. वहीं हरिसभा चौक से देवी मंदिर तक भी सड़क पर छोटे-छोटे कंकड़ बिखरे हैं. रामदयालु से लेकर बाबा मंदिर के बीच कांवरिया पथ में करीब दो दर्जन से अधिक मीट-मछली की दुकानें सड़क किनारे अतिक्रमित कर बनी हुई हैं.
इन्हें बंद तो कर दिया गया है, लेकिन उन दुकानों को हटाया नहीं गया है. चोरी-छिपे उसमें मांस बेचा जा रहा है. इससे इस रास्ते से गुजरने पर कांवरियों को बदबू का सामना करना पड़ेगा. आमगोला से लेकर आरडीएस कॉलेज गेट तक सड़क के लेवल में नाले का गंदा पानी बजबजा रहा है. हल्की बारिश हुई तो नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जायेगा और कांवरियों को इसी गंदा पानी से होकर बाबा मंदिर जाना होगा.
कांवरिया पथ में कई जगह सड़क किनारे के ट्रांसफॉर्मर की ऊंचाई बहुत कम है, सुरक्षा को लेकर उन ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर घेराबंदी की जरूरत है. रामदयालु से मंदिर तक बिजली के सभी पोल में पॉलीथिन लपेटने का काम पूरा हो गया, हालांकि कुछ जगहों पर पॉलीथिन को कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ दिया है. जिला स्कूल में कांवरियों के लिए घुमावदार बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है.इसके लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्कूल के गेट पर लगाया जा चुका है.