मुजफ्फरपुर : बरसात के मौसम में डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी के प्रसार पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सभी पीएचसी को इससे बचाव के लिए प्रचार-प्रसार कराने व पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा के साथ दवाओं की उपलब्धता रखने को कहा है.
इसके अलावा रोगों से निबटने के लिए रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करेगी. साथ ही बीमारी फैलने पर इलाज की तुरंत व्यवस्था करेगी. मच्छरों की रोकथाम के लिए जिले में फाॅगिंग एवं एंटी लार्वा का दवा छिड़काव शुरू कर दिया गया है.
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी नोडल ऑफिसर डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बैनर लगाये गये हैं. इसके अलावा 19 हजार पंपलेट बांटे जा रहे हैं. इलाज के लिए सदर अस्पताल व एसकेएसीएच में वार्ड बनाये गये हैं.