मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले की तैयारी के लिए गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए चार पीएसएस मिस्कॉट, चंदवारा, एमआईटी व सिकंदरपुर की बिजली सुबह 8 से 11 बजे तक तीन घंटे के लिए बंद रहेगी. इस कारण करीब आधे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.बुधवार को अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंताओं की टीम ने फकुली से रामदयालु, अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा चौक, दीपक सिनेमा रोड, पुरानी बाजार, गरीबस्थान, डीएन हाई स्कूल, गोला, सरैयागंज टावर तक निरीक्षण किया.
Advertisement
मेंटेनेंस के लिए आज तीन घंटे बंद रहेगी आधे शहर की बिजली
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले की तैयारी के लिए गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए चार पीएसएस मिस्कॉट, चंदवारा, एमआईटी व सिकंदरपुर की बिजली सुबह 8 से 11 बजे तक तीन घंटे के लिए बंद रहेगी. इस कारण करीब आधे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.बुधवार को अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक, सहायक व […]
अधीक्षण अभियंता ने सभी को निर्देश दिया कि 17 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. ऐसे में 15 जुलाई तक बिजली मेंटेनेंस का काम पूरा करें. इसके तहत रामदयालु से मंदिर तक सभी एलटी लाइन को केबल में बदला जायेगा. ढीले पड़ गये तार को टाइट किया जायेगा, कांवरिया पथ के ओवरलोडेड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) को बदले, टेढे पोल को सीधा करने आदि का काम पूरा करें. पूजा से पूर्व सड़क किनारे के सभी बिजली पोल पर आठ से दस फिट का प्लास्टिक लपेटना है.
इसके अलावा सड़क से सटे ट्रांसफॉर्मर को घेराबंदी करनी है. शहर के सभी कांवरिया ठहराव स्थल के पास विशेष निगरानी करने को कहा गया. जिला स्कूल में कांवरियां शिविर को लेकर वहां एक अलग ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसी को लेकर गुरुवार को सुबह में बिजली बंद की जा रही है.
निरीक्षण में प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, शहरी वन के राजू कुमार, टू के पंकज कुमार, पश्चिमी के छबिंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
श्रावणी मेले की तैयारी
मिस्कॉट, सिकंदरपुर, एमआईटी व चंदवारा पावर सब स्टेशन से सुबह में 8 से 11 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
कांवरिया पथ में अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में फकुली से गरीबस्थान मंदिर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण
यहां बंद रहेगी बिजली
मिस्कॉट, क्लब रोड, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक, खादी भंडार, गौशाला रोड, हाथी चौक, चर्च रोड, सिकंदरपुर, पंकज मार्केट, कुंडल, यूबी टावर, अखाड़ाघाट बालूघाट, एमआइटी, बैरिया, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, कंपनीबाग, दादर, संजय सिनेमा रोड, मेंहदी हसन चौक, दाउदपुर कोठी, पुलिस लाइन, गरीबस्थान मंदिर, रामबाग, बनारस बैंक चौक, जेल चौक, लकडीढाही, मालीघाट, गोला रोड, दुर्गा स्थान आदि.
टाउन थ्री फीडर से जुड़े क्षेत्र में भीषण बिजली संकट
मुजफ्फरपुर. पिछले दो दिनों से टाउन थ्री फीडर से कुढ़नी, तुर्की व मनियारी ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर भीषण बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को दिन में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप थी. ग्रामीणों का कहना है पिछले दो दिनों से मुश्किल से 6 से 8 आठ घंटे बिजली मिली होगी. कुछ देर के लिए बिजली आती और दो तीन घंटे गुल हो जाती है. जब बिजली आती भी है तो लो-वोल्टेज की स्थिति रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement