अधिकतम तापमान ने चार साल व न्यूनतम ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Advertisement
15 साल में तीसरी बार 13 मई को पारा 40 पार
अधिकतम तापमान ने चार साल व न्यूनतम ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा मुजफ्फरपुर : तापमान राेज नये रिकॉर्ड बना रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पिछले चार साल में सबसे अधिक तापमान 40.2 डिग्री रहा, तो न्यूनतम तापमान भी 11 साल का रिकॉर्ड तोड़कर 26 डिग्री तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान सामान्य […]
मुजफ्फरपुर : तापमान राेज नये रिकॉर्ड बना रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पिछले चार साल में सबसे अधिक तापमान 40.2 डिग्री रहा, तो न्यूनतम तापमान भी 11 साल का रिकॉर्ड तोड़कर 26 डिग्री तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री अधिक रहा.
वहीं, पिछले 15 साल में 13 मई को तीसरी बार पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. इससे पहले 13 मई को 2010 में 42.7 डिग्री, तो 2014 में 41 डिग्री तापमान था. मौसम के बदलाव पर वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में वृद्धि चिंता का विषय है.
वही तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को सुबह कुछ देर तक मौसम ठंडा रहा. लेकिन, दस बजे के बाद तेज धूप से परेशानी भी बढ़ती गयी. गर्मी का असर शहर की सड़कों के साथ ही बाजार में भी दिखा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement