मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर में गुरुवार को बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी जम कर धुनाई कर दी गयी. पकड़े गये चोर की पहचान सकरा थाना क्षेत्र केशोपुर निवासी युवराज के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर नगर पुलिस के दारोगा नसीम अहमद कोर्ट परिसर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया. देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार, कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी नागेंद्र सिंह की मंगलवार को कोर्ट परिसर से बाइक चोरी हो गयी थी. वह गुरुवार को कचहरी परिसर आये थे. इसी बीच देखा कि एक युवक बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा है. उसे चोरी करता देख लोगों ने पकड़ लिया.
मौके पर ही लात-घूंसा से उसकी जम कर धुनाई की गयी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस पहुंची. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पुलिस थाने ले आयी. उसने एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी के मामले में संलिप्तता स्वीकार की है.
गोपालजी लेन में मारपीट
नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार गोपालजी लेन में गुरूवार को मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष के रंजीत सर्राफ का कहना था कि रविंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, बबलू व प्रेम ने मिल कर रॉड से हमला कर दिया. वे मकान का निर्माण करा रहे थे. वे लोग जबरन रंगदारी मांग रहे हैं. मारपीट में रंजीत का सिर फोड़ दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से मनीष को चोट लगी है. नगर पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था.