मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में रिटेल की जगह हेल्थ केयर कोर्स कराया जायेगा. इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने हरी झंडी दे दी है. यह कोर्स मुख्य रूप से छात्रओं के लिए होगी. एक वर्षीय इस कोर्स में उन्हें नर्सिग, विभिन्न बीमारियों के प्रथम उपचार, रोगियों के लिए बिस्तर निर्माण आदि की जानकारी दी जायेगी. कम्युनिटी कॉलेज में चल रहे अन्य कोर्स की तरह इस कोर्स में भी प्रथम नौ महीने छात्रओं को थ्योरी क्लास करायी जायेगी.
अंतिम तीन माह शहर के प्रमुख अस्पतालों में इंटर्नशिप करायी जायेगी. इस दौरान उन्हें संबंधित अस्पताल से दो हजार व कॉलेज की ओर से एक हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इस कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है. नामांकन प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी.
यह जानकारी कम्युनिटी कॉलेज के समन्वयक डॉ संजीव कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस कोर्स का मकसद गरीब व जरू रतमंद लोगों को प्रशिक्षित कर नौकरी दिलाना है. एक तरह से यह नि:शुल्क कोर्स है. नामांकन के समय छात्र-छात्रओं से आठ हजार रुपये लिये जाते हैं. कोर्स के दौरान छात्रवृत्ति के रू प में कॉलेज की ओर से उन्हें दस हजार रुपये दी जाती है. प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा, उत्तर बिहार में हेल्थ केयर कोर्स की असीम संभावनाएं है. यह नर्सिग के अन्य कॉलेजों से बेहतर साबित हो सकता है. कारण इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शत-प्रतिशत गारंटी है.
इस कोर्स को रिटेल की जगह शुरू किया जायेगा. कॉलेज के पिछले साल के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ऑटोमोबाइल व हेल्थ केयर में बीस की जगह 50 सीटें उपलब्ध करायी गयी है. दोनों कोर्स आर्यभट्ट ज्ञान विवि से संबद्ध हैं. मौके पर डॉ त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ सतीश कुमार, ललित किशोर, शिवम श्री, क्षमा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.