मुजफ्फरपुर: निर्वाचन आयोग से होलोग्राम उपलब्ध नहीं होने के कारण जिले के करीब पौने तीन लाख मतदाताओं का वोटर आइकार्ड बनाने काम पांच महीने से अधर में लटका है. पिछले दो महीने से होलोग्राम आने की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर आयोग के निर्देश पर पीवीसी आइ कार्ड के लिए नासिक से नमूना प्राप्त नहीं होने से रंगीन कार्ड बनाने का काम भी अटका हुआ है.
इधर, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन एवं मतदाता दिवस मनाये जाने के बाद से ही लोग वोटर आइ कार्ड के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
सिर्फ शहरी क्षेत्र की बात करें तो 25 हजार से अधिक मतदाता कार्ड के लिए भटकने को मजबूर हैं. यही हाल ग्रामीण इलाके के मतदाताओं का भी है. उधर निर्वाचन कार्यालय से मायूस होकर वोटर एक बार फिर दलालों के चंगुल में फंसने को मजबूर हैं. जरूरतमंद लोग इनके माध्यम से सौ-दो सौ रुपये में वोटर आई कार्ड बनाने को मजबूर है.