21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : अनियंत्रित ट्रक ने कर्मी को रौंदा

मुजफ्फरपुर : बेला थाना क्षेत्र के दिघरा रोड में अनमोल स्वीट्स के समीप घटी. अनियंत्रित ट्रक ने महिला पॉलिटेक्निक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी चंदेश्वर प्रसाद यादव को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जबतक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक चंदेश्वर प्रसाद वैशाली जिले के गोरौल थाना […]

मुजफ्फरपुर : बेला थाना क्षेत्र के दिघरा रोड में अनमोल स्वीट्स के समीप घटी. अनियंत्रित ट्रक ने महिला पॉलिटेक्निक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी चंदेश्वर प्रसाद यादव को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
जबतक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक चंदेश्वर प्रसाद वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का रहनेवाले थे. घटना के समय वे साइकिल से ड्यूटी करने के लिए महिला पॉलीटेक्निक जा रहे थे. थानेदार राज कुमार ने बताया कि मृतक की नाइट ड्यूटी लगी थी. शाम को ट्रेन से रामदयालु स्टेशन उतरा . उसके बाइक साइकिल से कॉलेज जा रहा था. इसी दौरान हादसे में उनकी मौत हो गयी.
बेला में बस से लगी ठोकर
मुजफ्फरपुर .अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर के समीप सोमवार कोअनियंत्रित बस ने बुलेट सवार युवक को रौंद दिया. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर करहटिया गांव निवासी शिवजी साह के पुत्र रंजीत कुमार साह (38) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आधा घंटा तक सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. परिजनों ने बताया कि मृतक सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में रहता था.
वह रुपये के लेन देने का कारोबार करता है. किसी काम से वह जीरोमाइल आया था. यहां से लौटने के दौरान उसकी बुलेट को अनियंत्रित बस ने धक्का मार दिया.
सरैया : थाना क्षेत्र में एसएच-74 मनिकपुर पारु मार्ग में बासोचक गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान पारू थाना क्षेत्र केचतुरपट्टी निवासी बालेश्वर राम के पुत्र अमित राम के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना के बाद भी लगभग एक घंटे विलंब से सरैया पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने विरोध जताया. अाक्रोशित लोग परिजनों के आने तक शव को उठाने से रोक दिया. हादसे के लगभग दो घंटे बाद परिजनों के पहुंचने के बाद व स्थानीय मुखिया दिलीप राय सहित अन्य लोगों के सहयोग से लोगों को समझाकर शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में भेजा गया. युवक मजदूरी कर साइकिल से अपने घर चतुरपट्टी लौट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें