मुजफ्फरपुर : रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस में शुक्रवार को इंटर के परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. सीट नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. इससे बोगी में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. प्लेटफॉर्म पर परीक्षा खत्म होने के बाद सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंचने लगे.
सभी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जाने के बाद समस्तीपुर रूट में जानेवाली ट्रेन का इंतजार करने लगे. इसी बीच मिथिला एक्सप्रेस की आने की घोषणा की गयी. इस पर परीक्षार्थी शोर मचाने लगे. ट्रेन के आने के साथ ही परीक्षार्थी ट्रेन की हर बोगी में अपना कब्जा जमाने लगे. पीछे की एक जेनरल बोगी में मिलिट्री के जवान होने की वजह से वह स्लीपर की ओर बढ़ते हुए एस 5 व एस 6 में घुस गये. परीक्षार्थियों ने यात्रियों को उठाना शुरू किया. इस पर यात्रियों ने विरोध किया. छात्र यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे. सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने मामला शांत कराया.