मुजफ्फरपुर :
Advertisement
मुजफ्फरपुर : आज काम का बहिष्कार कर धरना देंगी एएनएम
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के गंगटी गांव में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एएनएम रिंकी कुमारी को गोली मार दी. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां से परिजनों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. एएनएम अहियापुर के सहबाजपुर […]
अहियापुर थाना के गंगटी गांव में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एएनएम रिंकी कुमारी को गोली मार दी. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां से परिजनों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. एएनएम अहियापुर के सहबाजपुर गांव की है.
वह बोचहां पीएचसी में कार्यरत है. उसके पति अभय कुमार सीआरपीएफ के जवान हैं. वह छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं. घायल एएनएम व उसके परिजनों ने उसके पति के इशारे पर ही अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, देर शाम तक घायल एएनएम का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. घटना की सूचना पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन के साथ अहियापुर, सदर, ब्रह्मपुरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
रिंकी के सुसर देवेंद्र पाठक ने बताया कि वह सुबह साढ़े आठ बजे घर से अहियापुर गंगटी स्थित स्वास्थ्य सेंटर के लिए निकली थी. इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय गंगटी के पास बाइक सवार दो युवक ने उसे रास्ते में रोक कर कुछ बातचीत की. इसके बाद उस पर तीन गोली फायर कर दी. एक गोली उसके कमर में लगी. दूसरी व तीसरी गोली बाजू व हेलमेट को छूकर निकल गयी. नगर डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में एएनएम व परिजनों ने उसके पति के इशारे पर अपराधियों द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है.
कुछ समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. दोनों के बीच महिला थाने में काउंसेलिंग भी करायी गयी थी. एएनएम की स्थिति खतरा से बाहर है. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच करेगी. कॉल डिटेल व सीडीआर खंगाला जा रहा है.
पति-पत्नी में था विवाद
एएनएम रिंकी कुमारी व उसके पति अभय कुमार के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ कर महिला थाने तक पहुंच गया था. महिला थानेदार ने दोनों के बीच काउंसेलिंग भी करायी थी. रिंकी के ससुर देवेंद्र पाठक ने बताया कि उनके बेटे व बहू के बीच रिश्ता सामान्य नहीं था.
कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. छुट्टी से घर आने पर अभय बराबर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. उन्होंने कई बार अपने बेटे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. रिंकी का बेटा अमन व सिमरन शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं. बेटे अमन ने बताया कि शादी के 16 वर्ष बाद भी उनके पापा-मम्मी के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. दोनों के बीच अक्सर मारपीट व झगड़ा होता था. इस वजह से पूरा परिवार तनाव में रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement