मुजफ्फरपुर : मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में प्रत्येक महीने के पहले शुक्रवार को लगने वाले ‘जनता दरबार’ में वार्ड नंबर 40 सत्यनारायण मंदिर गली के लोगों ने दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायत की है. पुरानी बाजार मुहल्ला विकास समिति के सचिव अरुण कुमार पाठक ने जनता दरबार के दौरान नगर आयुक्त से इसकी शिकायत करते हुए नाराजगी जाहिर की.
कहा कि कई बार अब तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. नगर आयुक्त ने जलापूर्ति शाखा को अविलंब इस समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही वार्ड नंबर छह ब्रह्मपुरा गुमटी नंबर 104 से सटे पश्चिम व उत्तर में बसे मुहल्ले की मुख्य सड़क से गली में नाला निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने नगर आयुक्त से फरियाद की. कहा कि मुहल्ला काफी पुराना है.
लेकिन, सड़क, नाला व पुलिया के पक्का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है. कार्यपालक अभियंता को एस्टीमेट तैयार कर देने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है. वहीं, जमीन विवाद व अतिक्रमण से संबंधित कई मामले जनता दरबार में पहुंचे. एक व्यक्ति ने निगम का शौचालय गंदा रहने की भी शिकायत मेयर व नगर आयुक्त से की है.