7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस से पांच और बच्चों ने दम तोड़ा

मुजफ्फरपुर: एइएस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे लगातार काल के गाल में समा रहे हैं. जिले के अस्पतालों में शुक्रवार को और पांच बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इससे पीड़ित 20 नये बच्चों को एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में इलाज के लिए भरती […]

मुजफ्फरपुर: एइएस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे लगातार काल के गाल में समा रहे हैं. जिले के अस्पतालों में शुक्रवार को और पांच बच्चों की मौत हो गई.

वहीं, इससे पीड़ित 20 नये बच्चों को एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. इनमें अधिकांश बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिले में मौत का आंकड़ा 145 तक पहुंच गया है. डॉक्टर बताते हैं कि यह अबतक का सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है. आगे क्या होगा? इस मुद्दे पर डॉक्टर भी अचंभित हैं.

शुक्रवार को मौसम में कुछ बदलाव आया. डॉक्टरों का अनुमान है कि अगर अच्छी बारिश हुई तो इस बीमारी में कमी आ सकती है. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने बताया कि अचानक पीड़ित बच्चों का काफी संख्या में आना और मौत के गाल में समा जाना भयावह है. हालांकि, यहां के बेहतर स्वास्थ्य सेवा के कारण अच्छा इलाज हो रहा है. इस कारण लोगों में अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है. यहां बड़ी संख्या में बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं.

सरकारी आंकड़ा बताता है कि शुक्रवार तक एसकेएमसीएच में 272 बच्चे भरती हुए. इनमें से 87 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि 130 बच्चे ठीक होकर घर लौटे हैं. अभी यहां 55 बच्चों का पीआइसीयू में इलाज चल रहा है. अबतक 145 बच्चे दम तोड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें