Advertisement
मुजफ्फरपुर : परीक्षा में बढ़ेगी लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या
मुजफ्फरपुर/पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों में लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या अधिक होगी. जानकारी के अनुसार इस बार 100 अंक वाले प्रश्नपत्र में 26 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. जबकि 70 अंक वाले प्रश्नपत्र में […]
मुजफ्फरपुर/पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों में लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या अधिक होगी. जानकारी के अनुसार इस बार 100 अंक वाले प्रश्नपत्र में 26 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
जबकि 70 अंक वाले प्रश्नपत्र में यह संख्या 22 होगी. इसमें परीक्षार्थियों को 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 की परीक्षा में कुल 100 अंक वाले प्रश्नपत्रों में लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या 22 व कुल 70 अंक वाले प्रश्नपत्रों में 15 थी. इसके अलावा इस बार पूर्व में जहां चार दीर्घ उत्तरी प्रश्न व चार विकल्प होते थे, वहीं अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या आठ होगी, जिसमें से किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर देना होगा. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में भी प्रत्येक प्रश्न के विकल्प होंगे, ताकि परीक्षार्थी अधिक से अधिक प्रश्नों का उत्तर दे सकें.
मुजफ्फरपुर/पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2019 के लिए सभी 24 विषयों के मॉडल प्रश्नपत्रों का सेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसके आधार पर परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने मॉडल प्रश्नपत्रों का सेट अपलोड किया है. बोर्ड द्वारा प्रश्नपत्रों के पैटर्न में किये गये बदलाव के आधार पर ही मॉडल प्रश्नपत्रों को तैयार किया गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर मॉडल प्रश्नपत्रों का सेट देखा जा सकता है.
मुजफ्फरपुर/पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने परीक्षा शुल्क जमा करने व बकाया रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के लिए दिया गया विशेष अवसर शनिवार को समाप्त हो गया. बोर्ड की ओर से छात्र हित को ध्यान में रखते हुए वैसे विद्यार्थियों को विशेष अवसर प्रदान किया गया था, जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भरा था. ऐसे विद्यार्थियों को 15 से 17 नवंबर तक का समय दिया गया था. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार अब सिर्फ परीक्षा व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अवधि शेष है. शिक्षण संस्थानों के लिए ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement