Advertisement
अहियापुर में लूट के योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास रोड लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपित के पास से 220 सीसी के काले रंग की पल्सर, एक लोडेड देशी कट्टा, एक गोली, चाकू, लोहे के रॉड व चार माेबाइल बरामद किया गया है. इसकी […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास रोड लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपित के पास से 220 सीसी के काले रंग की पल्सर, एक लोडेड देशी कट्टा, एक गोली, चाकू, लोहे के रॉड व चार माेबाइल बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी सिटी एसपी राकेश कुमार व नगर डीएसपी मुकुल रंजन ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये चारों अपराधी मेडिकल ओवरब्रिज के पास लूट की योजना बना रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी किया गया.
पहले जा चुके हैं जेल : पकड़े गये चार अपराधियों में अहियापुर के सहबाजपुर का सुनील कुमार, रसुलपुर के प्रभु रतन कुमार पूर्व में मीनापुर थाना ने आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका था.
वहीं भिखनपुर के रंजीत कुमार पर कुढ़नी थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस है. मीनापुर के सिकंदर कुमार पर रुन्नीसैदपुर,मीनापुर, अहियापुर व काजीमोहम्मदपुर थाने में केस दर्ज है.सभी ने आरोपित सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के झपहां ओवरब्रिज पुल, दादर पुल, संगमघाट पुल के साथ आसपास लूट की बात स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement