Advertisement
सरैया में पेट्रोल पंप संचालक से साढ़े पांच लाख की लूट
सरैया : थाना क्षेत्र के रेवा रोड में ऐमा गांव के पास सोमवार की दोपहर पेट्रोल पंप संचालक उपेंद्र प्रसाद सिंह से बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. वह बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. उनकी जैतपुर ओपी क्षेत्र में दिनेश्वर सर्विस स्टेशन के नाम से पेट्रोल […]
सरैया : थाना क्षेत्र के रेवा रोड में ऐमा गांव के पास सोमवार की दोपहर पेट्रोल पंप संचालक उपेंद्र प्रसाद सिंह से बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. वह बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. उनकी जैतपुर ओपी क्षेत्र में दिनेश्वर सर्विस स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है. उन्होंने सरैया थाना में आवेदन दिया है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. सोमवार की दोपहर अपने पेट्रोल पंप से शनिवार, रविवार व सोमवार की बिक्री की राशि एक झोले में बाइक की डिक्की में रख पोखरैरा से सरैया स्थित एसबीआई में जमा करने के लिए निकले. ऐमा गांव में रुपौली मोड़ के पास पहुंचे, तभी पोखरैरा की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों में उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह गिर गये. इस बीच अपराधी ने हथियार के बल पर उनकी बाइक की डिक्की तोड़ रुपये से भरा झोला लेकर पोखरैरा की तरफ भाग निकले. थानाध्यक्ष एसएस गुप्ता ने बताया कि मामले में तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement