Advertisement
हावड़ा से लौट गयी यशवंतपुर, पैसे वापस नहीं होने पर जंक्शन पर तोड़फोड़, हंगामा
मुजफ्फरपुर : यशवंतपुर एक्सप्रेस को हावड़ा में ही रद्द कर वापस भेज दिया गया. इससे आक्रोशित यात्री उसी ट्रेन से बुधवार को अहले सुबह जंक्शन पर पहुंच कर टिकट का पैसा वापस करने की मांग करने लगे. कर्मचारियों ने जब पैसा वापस नहीं होने की बात कही, तो सैकड़ों यात्री उग्र हो गये और तोड़फोड़ […]
मुजफ्फरपुर : यशवंतपुर एक्सप्रेस को हावड़ा में ही रद्द कर वापस भेज दिया गया. इससे आक्रोशित यात्री उसी ट्रेन से बुधवार को अहले सुबह जंक्शन पर पहुंच कर टिकट का पैसा वापस करने की मांग करने लगे. कर्मचारियों ने जब पैसा वापस नहीं होने की बात कही, तो सैकड़ों यात्री उग्र हो गये और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को खदेड़ दिया. इस दौरवन रेल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में अमर कुमार भगत (बरुराज), मो असगर (हथौड़ी) व प्रमोद कुमार चौहान (करजा) शामिल हैं.
बरौनी स्टेशन पर भी यात्रियों ने किया हंगामा : बताया जाता है कि सोमवार को मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर जानेवाली यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने नियत समय से करीब पांच घंटे देर से खुली थी. ट्रेन के हावड़ा पहुंचने पर इसे आगे के लिए रद्द कर दिया गया. इस पर यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर मंगलवार को जमकर हंगामा किया था. हावड़ा स्टेशन के एसएस ने यात्रियों से कहा कि ट्रेन का टिकट जहां से बनाया गया है, वहीं से पैसा रिफंड होगा. इस पर यात्री उसी ट्रेन से वापस रवाना हो गये. ट्रेन के बरौनी स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था.
डर के साये में यूटीएस कर्मियों ने किया काम
अहले सुबह हंगामा व तोड़फाेेड़ से पूरे दिन डर के साये में यूटीएस कर्मचारियों ने काम किया. कर्मचारियों ने बताया कि टिकट काटते वक्त कई बार यात्री उग्र हो जाते हैं. प्रशासन की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. जिस पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी होती है, वे मोबाइल में व्यस्त होते हैं. भीड़ बढ़ने और हंगामा होने पर भी वे बैठे रहते हैं.
बाथरूम में छिप कर बचायी जान
ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर अहले सुबह करीब तीन बजे सैकड़ों यात्री यूटीएस काउंटर पर पहुंच गये और कर्मचारी से टिकट के पैसे वापस की मांग करने लगे. जब कर्मचारियों ने पैसा लौटाने से मना कर दिया, तो गुस्साए यात्रियों खिड़की के अंदर हाथ घुसाकर कंप्यूटर गिराने का प्रयास किया. इसके बाद यात्रियों ने हल्ला-हंगामा करना शुरू कर दिया. यूटीएस हॉल में रखी बांस की सीढ़ी को उठाकर हॉल के गेट का शीशा व हॉल में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया. आक्रोशित यात्रियाें रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर हॉल के चारों तरफ व काउंटर पर चलाना शुरू कर दिया और काउंटर के अंदर जाने का गेट तोड़ दिया. इससे कर्मचारी काउंटर छोड़ कर बाथरूम में जाकर छिप गये.
दो घंटे बाधित किया परिचालन
हंगामे की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन यात्री नहीं माने. यात्रियों ने सीढ़ी को उठाकर लाइन पर रख दिया. इस वजह से परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा. भीड़ को उग्र देख आरपीएफ एएसआई नरसिंह यादव व अन्य जवानों ने सख्त तेवर अपनाते हुए यात्रियों को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सूचना पर रेल डीएसपी आर उपाध्याय व जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को समझा-बुझाकर पैसा वापस कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement