मुजफ्फरपुर: राज्य के नये पीएचइडी मंत्री महाचंद्र सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराना सरकार की प्राथमिकता है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को शुद्ध जल मुहैय्या कराने के लिए मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत चापाकल लगाने का काम चल रहा है.
स्थानीय परिसदन में विभागीय समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि लंबित योजनाओं को चालू कराने के लिए अधिकारियों को तीस से सौ दिन का टास्क दिया गया हैं. 2012 – 13 के लंबित योजना को तीस दिन व 2013- 14 की योजनाओं को हर हाल में 100 दिन में पूरा कर लिया जायेगा.
श्री सिंह ने माना कि ग्रामीण जलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं हैं. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर काम करने की जरुरत हैं. उन्होंने कहा कि अभी उनका लक्ष्य लंबित योजनाओं को चालू कराना है. इसके बाद ग्रामीण जलापूर्ति को भी दुरुस्त किया जायेगा. चंदवारा स्थित फायर स्टेशन का पंप गाड़ने के साथ खराब होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
दरभंगा, वैशाली समस्तीपुर व सारण जिले के कुछ भाग में जल में आर्सेनिक मात्र अधिक होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए सोलर जलापूर्ति योजना को चालू किया जायेगा.