10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने के दौरान फिसलने से गड्ढे में गिरा मासूम, मौत

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआईटी गेट नंबर दो के पास गड्ढे में गिरने से रिक्शा चालक कमल साह के पुत्र अनंत कुमार (6 वर्ष ) की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम पांच बजे की है. बच्चे के गुम होने की सूचना के बाद खोजबीन शुरू हुई . काफी मशक्कत के बाद गड्ढे […]

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआईटी गेट नंबर दो के पास गड्ढे में गिरने से रिक्शा चालक कमल साह के पुत्र अनंत कुमार (6 वर्ष ) की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम पांच बजे की है. बच्चे के गुम होने की सूचना के बाद खोजबीन शुरू हुई . काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से शव को निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. मेयर सुरेश कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें दिलासा दिया. साथ ही 20 हजार रुपये का तात्कालिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये दिये. मामले को लेकर मृतक बच्चे की मां अंजू देवी के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम चार बजे मुहल्ले के बच्चों के साथ अनंत खेलने के लिए एमआईटी कैंपस में गया था. इस दौरान पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया. उसके साथ खेल रहे बच्चों को इसका अाभास नहीं हुआ. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच शक होने पर बच्चे की मां गड्ढे में घुसना चाही. फिर, मुहल्ले से पहुंचे लोगों की मदद से पानी में खोजबीन की गयी, तो बांस के सहारे बच्चे का शव को निकाला गया.
पांच बहनों में इकलौता भाई था अनंत, परिजनों में मची चीत्कार : अनंत पांच बहनों में इकलौता भाई था. इसलिए परिवार के सभी लोग उसे बहुत प्यार करते थे. अनंत पूजा के दिन उसका जन्म होने के कारण परिजनों ने उसका नाम अनंत रखा था. बेटे की मौत के बाद से अंजू देवी बदहवास हो गयी है.
वह बार- बार अपने बेटे के जन्मदिन के लिए खरीदे गये कपड़े को हाथ में लेकर बेहोश हो रही थी. वहीं बहनों का भी रो- रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें