Advertisement
सात बार एसपी, चार बार डीएम से मिली आईजी से भी गुहार, फिर भी न्याय नहीं
मुजफ्फरपुर : डीएम कार्यालय गेट के पास आवेदन का पुलिंदा सहेज रही किरण देवी को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर इस बार साहब नेकुछ नहीं किया, तो चौकीदार का मन और बढ़ जायेगा. कुछ दिन पहले ही मारपीट की थी. मीडियाकर्मी से निवेदन करते हुए किरण कहती हैं कि साहब मेरे […]
मुजफ्फरपुर : डीएम कार्यालय गेट के पास आवेदन का पुलिंदा सहेज रही किरण देवी को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर इस बार साहब नेकुछ नहीं किया, तो चौकीदार का मन और बढ़ जायेगा. कुछ दिन पहले ही मारपीट की थी. मीडियाकर्मी से निवेदन करते हुए किरण कहती हैं कि साहब मेरे पांच धूर जमीन पर चौकीदार ने जबरन घर बना लिया है.
विरोध करने पर पुलिसिया धौंस दिखाते हुए मारपीट करने लगता है.
मीनापुर के रामपुर छपरा निवासी किरण अपने पति बिकाऊ राय के साथ शुक्रवार समाहरणालय में डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में आयी थीं. बिकाऊ राय ने आवेदन का पुलिंदा दिखाते हुए कहा कि जमीन से कब्जा हटवाने के लिए सात बार एसपी व चार बार डीएम को दे चुके हैं.
आईजी साहब से भी मिल चुके हैं, लेकिन अबतक न्याय नहीं मिला है. जबकि, लोक शिकायत प्राधिकार ने उनके पक्ष में फैसला दिया है.
नीचे से ऊपर तक कोई सुननेवाला नहीं : राधा देवी
औराई से आयी राधा देवी भी परेशान हैं. पंचायत वार्ड सदस्य हैं, लेकिन काम कराने के लिए जिला में आना पड़ता है. राधा कहती हैं कि नीचे में कोई सुननेवाला नहीं है. नल-जल योजना के लिए तीन बार डीएम के पास आये हैं, लेकिन काम नहीं हुआ है.
शिकायत की, तो लाइसेंस निलंबित
औराई पंचायत के पीडीएस विक्रेता रंजन कुमार का मामला कुछ अलग है. इनको किरासन तेल थोक विक्रेता के खिलाफ शिकायत करना भारी पड़ गया है. इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया, जबकि जांच में एसडीओ ने रंजन कुमार के आरोप को सही बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement