मुजफ्फरपुर : जिले के एंबुलेंस कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस हड़ताल में 102 व 1099 के चालक व कर्मी शामिल होंगे. इसकी सूचना बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिलाधिकारी, सीएस, डीपीएम दे दी है. संघ के अध्यक्ष मो मुस्लिम ने कहा कि जिले में 156 एंबुलेंस चल रहे हैं.
इन एंबुलेंस के चालकों व कर्मियों से पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड पटना की ओर से 24 घंटे ड्यूटी ली जा रही है, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जाता है. साथ ही तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी को इससे पहले भी भुगतान करने को कहा गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद डीएम, सीएच व डीपीएम को भी भुगतान नहीं होने पर हड़ताल पर चले जाने की बात कही गयी थी. तब भी किसी ने सुधि नहीं ली.