Advertisement
मुजफ्फरपुर : पंकज हत्याकांड में स्वीपर व अभिमन्यु को भेजा जेल
कोर्ट परिसर के पीएचसी के मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक गया है, जिससे मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा. अस्पताल में डॉक्टर सहित कर्मचारी हमेशा नदारद रहते हैं. इससे रोगियों का इलाज नहीं हो पाता है. अस्पताल में […]
कोर्ट परिसर के पीएचसी के मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ
मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक गया है, जिससे मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा. अस्पताल में डॉक्टर सहित कर्मचारी हमेशा नदारद रहते हैं. इससे रोगियों का इलाज नहीं हो पाता है. अस्पताल में रोगियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर व चार स्वास्थ्यकर्मी पदस्थापित हैं. लेकिन, अस्पताल में एक भी कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं. आलम यह है कि स्वास्थ्य कर्मी घर बैठे वेतन उठा रहे हैं. इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गये निरीक्षण में हुआ है. आरडीडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन से जानकारी मांगी गयी है. स्वास्थ्य केंद्र में किन डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति है, उसकी भी जानकारी मांगी गयी है.
जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली कि यह स्वास्थ्य केंद्र मरीजों के इलाज के लिये नहीं खुल रहा है. इसके बाद आरडीडीएच ने स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिये एक टीम गठित की. टीम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया. जब आसपास के लोगों से इसकी जानकारी ली गयी, तो पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement