Advertisement
सुबह 9.10 बजे पहुंचे डीएम, ओपीडी में नहीं मिले डॉक्टर, सभी को नोटिस, मरीजों के भोजन की जांच के िलए बनायी कमेटी
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी मो सोहैल गुरुवार की सुबह 9.10 बजे एसकेएमसीएच पहुंचे. ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन देख डीएम ने मैनेजर से पूछा कि ओपीडी का समय कितने बजे से है? अभी तक डॉक्टर क्यों नहीं आये? सर सभी डॉक्टर ऐसे ही आते हैं. इस पर डीएम बोले, आप मैनेजर हैं, समय से ओपीडी […]
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी मो सोहैल गुरुवार की सुबह 9.10 बजे एसकेएमसीएच पहुंचे. ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन देख डीएम ने मैनेजर से पूछा कि ओपीडी का समय कितने बजे से है? अभी तक डॉक्टर क्यों नहीं आये? सर सभी डॉक्टर ऐसे ही आते हैं. इस पर डीएम बोले, आप मैनेजर हैं, समय से ओपीडी चलाने की आपकी जिम्मेदारी है.
इसके बाद बारी-बारी से सभी ओपीडी में गये. ओपीडी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तो मौजूद थे, लेकिन डॉक्टर नहीं. इस पर डीएम ने अस्पताल मैनेजर को फटकार लगायी. उन्होंने कहा, ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से है, ताे डॉक्टर अबतक क्यों नहीं पहुंचे. उन्होंने सभी विभागों के ओपीडी में ड्यूटी से गायब डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है.
डीएम अस्पताल में गंदगी देख भड़क गये. उन्होंने पूछा कि एक ही एनजीओ को हर वर्ष कैसे टेंडर मिलता है. उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दिये. मरीजों को मिलने वाले भोजन की सही जानकारी नहीं देने पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी.
इसके बाद वार्ड एक, वार्ड दो व वार्ड तीन का भी निरीक्षण किया. किसी भी वार्ड में डॉक्टर नहीं थे. मनोचिकित्सा विभाग को छोड़ किसी भी विभाग के ओपीडी में डॉक्टर नहीं थे. जिलाधिकारी के एसडीओ पूर्वी और डीसीएलआर भी थे.
सर जनवरी का मिलता है अल्ट्रासांउड का नंबर : अल्ट्रासाउंड विभाग में मरीजों की भीड़ देख डीएम रुक गये. मरीज से बात करने लगे. सभी ने एक स्वर में बताया कि जनवरी का समय दिया जाता है. जानकारी दी गयी कि मंगलवार और शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड नहीं होता है. इसके बाद रजिस्टर मंगवाया. इसमें इन दो दिनों में अल्ट्रासाउंड नहीं होने की पुष्टि हुई.
सर काम करते हैं, वेतन नहीं मिलता : अस्पताल के सफाईकर्मी और ट्राॅलीमैन ने डीएम को अपनी समस्या बतायी. कहा- सर मुझे तीन हजार रुपये वेतन दिया जाता है. रविवार का वेतन काट लिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement