Advertisement
ढाई घंटे तक पुलिस को लोगों ने बनाया बंधक
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत के भेरियर टोला में रविवार की शाम जमीन विवाद के निबटारे के लिए चल रहे पंचायत में एक पक्ष ने गाली-गलौज व फायरिंग करने के बाद जमकर हंगामा किया. दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर करीब ढाई घंटे तक पुलिस को बंधक बनाये […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत के भेरियर टोला में रविवार की शाम जमीन विवाद के निबटारे के लिए चल रहे पंचायत में एक पक्ष ने गाली-गलौज व फायरिंग करने के बाद जमकर हंगामा किया. दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर करीब ढाई घंटे तक पुलिस को बंधक बनाये रखा.
फायरिंग के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे पक्ष लगातार मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. रात करीब दस बजे थानेदार सोना प्रसाद सिंह ने सोमवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ .
बताया जाता है कि साइन पंचायत के भेरियर टोला में जमीन को लेकर पिछले छह माह से दो पक्षों में विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक पक्ष ने 11 अगस्त को कांटी थाने में दूसरे पक्ष के 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कई गंभीर आरोप लगाये थे. इसी बात को लेकर रविवार की शाम ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलायी गयी थी. वहां झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कह लोगों ने समाज से बहिष्कार की बात कही. इतने में दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये.
इस दौरान उनके ओर से एक राउंड फायरिंग करने की भी बात कही जा रही है. हंगामे की सूचना पर पहुंची कांटी थाने की गश्ती पुलिस को महिलाओं ने बंधक बना लिया. फायरिंग व झूठा मुकदमा कराने के आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले को लेकर थानेदार ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है. इसको लेकर हंगामा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती ने मामले को शांत करा दिया . फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement