Advertisement
दूध-लावा चढ़ा नाग देवता की पूजा
मुजफ्फरपुर : नाग देवता की पूजा का त्योहार नागपंचमी बुधवार को परंपरा के अनुसार पूजा कर मनायी गयी. महिलाओं ने घर की दीवारों पर गोबर से स्वास्तिक का चिह्न बनाया और दूध-लावा चढ़ा कर नाग देवता की पूजा की. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. नागपंचमी के मौके पर बीबीगंज स्थित […]
मुजफ्फरपुर : नाग देवता की पूजा का त्योहार नागपंचमी बुधवार को परंपरा के अनुसार पूजा कर मनायी गयी. महिलाओं ने घर की दीवारों पर गोबर से स्वास्तिक का चिह्न बनाया और दूध-लावा चढ़ा कर नाग देवता की पूजा की. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. नागपंचमी के मौके पर बीबीगंज स्थित विषहर स्थान पर नाग देवता को दूध-लावा चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.
सुबह से शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं ने यहां आकर नाग देवता की पूजा की. विषहर स्थान पर मेले-सा दृश्य था. पूजा के बाद यहां लगे विभिन्न झूलों पर बच्चों ने खूब आनंद उठाया. यहां चाट व फास्ट फूड के स्टॉल पर काफी भीड़ थी. इसके अलावा शृंगार प्रसाधन के स्टॉल पर भी महिलाओं की भीड़ लगी रही. स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी होने के कारण कई परिवारों के लोग यहां घूमने भी आये थे. शाम तक लोगों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement