मुजफ्फरपुर: एइएस से बचाव व त्वरित इलाज में पूरा प्रशासनिक महकमा सहयोग करेगा. बीडीओ, सीओ से लेकर तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी एइएस से बच्चों के त्वरित इलाज के लिए सुविधा मुहैया कराने में जुटेंगे.
स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से पीएचसी से बच्चों को केजरीवाल मातृसदन, एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल पहुंचा कर उनके इलाज की मॉनिटरिंग करेगा.
उक्त निर्देश डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में दिया. बच्चों को प्रखंडों से शहर के अस्पतालों में लाने की चर्चा हुई. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से एइएस पीड़ितों के लिए एंबुलेंस मिला है. जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़ियों की भी व्यवस्था की जायेगी. महामारी विशेषज्ञ डॉ जैकब जॉन की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए आइसीडीएस के अधिकारियों को सीडीपीओ की बैठक कराने का निर्देश दिया गया. ताकि बच्चों में कुपोषण दूर करने की योजना को लागू किया जा सके. एइएस की संभावना को देखते हुए डीएम ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां एक महीने के लिए रद्द करने का निर्देश दिया.
स्कूलों में दी जायेगी एइस की जानकारी: डीएम ने शिक्षा विभाग के डीइओ मुस्तफा हुसैन को सभी स्कूलों में पाठय़क्रम के साथ बच्चों को एइएस के लक्षण व प्रारंभिक बचाव की जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्ग की समाप्ति के बाद बच्चों को इसके बारे में बताया जाये. साथ ही उन्हें एइएस पर छपा मैटर भी उपलब्ध कराया जाये. इस मौके पर डीडीसी, सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजमोहन, डॉ गोपाल शंकर सहनी, एनसीडीसी के कॉर्डिनेटर राम सिंह, सौरभ सिंह, केजरीवाल मातृसदन की दिव्या सहित कई लोग मौजूद थे.