10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की साजिश रचते चार गिरफ्तार, सरगना फरार

मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर सोमवार की रात सुस्ता रेलवे लाइन के पास छापेमारी कर पुलिस लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सरगना फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल,गोली,चोरी की बाइक,नशीली दवाएं […]

मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर सोमवार की रात सुस्ता रेलवे लाइन के पास छापेमारी कर पुलिस लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सरगना फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल,गोली,चोरी की बाइक,नशीली दवाएं सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. पूछताछ के बाद चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसएसपी को अपराधियों के जुटने की मिली थी सूचना
छापेमारी करने पहुंची पुलिस जीप को देखते ही चार-पांच लोग फरार होने लगे. दारोगा लालबाबू कुमार और पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर उनमें से चार अमित कुमार (माधोपुर विशुनपुर गिद्धा),सोनू कुमार,मनीष यादव और विनय कुमार (माधोपुर सुस्ता) को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर अमित के बायें कमर से लोडेड देशी पिस्तौल व जींस की जेब से 7.65 की गोली बरामद हुई. सोनू कुमार और मनीष यादव के जेब से चाकू और नशीली दवाएं, विनय के जेब से भी 2 पत्ता नशीली दवा बरामद हुई. पूछताछ में मौके से फरार सरगना की पहचान लालबाबू राम के रूप में हुई है.
आर्म्स सप्लायर है लालबाबू
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने गिरोह का सरगना लालबाबू आर्म्स का कारोबारी भी है. साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए पिस्तौल,गोली और चोरी की बाइक भी उपलब्ध कराने की बात स्वीकार ली. पुलिस के अनुसार,लालबाबू पर लूट व छिनतई के कई मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें