10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती नदी के जलस्तर में एक फुट की कमी

औराई : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में शुक्रवार को एक फुट की कमी दर्ज की गयी. जलस्तर में कमी होने से विस्थापित बभनगामा पश्चिमी, राघोपुर, तरबनना, बाड़ा खुर्द, बाड़ा बुजुर्ग, हरनी टोला, महुआरा, पटोरी, चैनपुर, महेश्वरा समेत दर्जनभर विस्थापित गांव के हजारों परिवारों ने राहत की सांस ली है. बागमती […]

औराई : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में शुक्रवार को एक फुट की कमी दर्ज की गयी. जलस्तर में कमी होने से विस्थापित बभनगामा पश्चिमी, राघोपुर, तरबनना, बाड़ा खुर्द, बाड़ा बुजुर्ग, हरनी टोला, महुआरा, पटोरी, चैनपुर, महेश्वरा समेत दर्जनभर विस्थापित गांव के हजारों परिवारों ने राहत की सांस ली है. बागमती पुनर्वास संघर्ष समिति के संयोजक आफताब आलम ने बताया कि जलस्तर में एक फुट की कमी तो जरूर आई है, पर किसी समय यह बढ़ भी सकता है. वहीं भरथुआ रिंग बांध महुआ में बागमती की उत्तरी व दक्षिणी पदबंध पर कटाव जारी है. तत्काल प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया है.

औराई, कटरा को चचरी मुक्त करने तक जारी रहेगा आंदोलन : औराई, कटरा के लोग चचरी के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे हैं. सरकार की उदासीनता के कारण प्रखंड के लोग शहर पलायन करने को मजबूर हैं. चचरी मुक्त करने के लिए उपेक्षित कटरा विकास मंच के बैनर तले 9 जुलाई को दोनों प्रखंड के लोग समाहरणालय परिसर में धरना देंगे. यह जानकारी जूरन छपड़ा स्थित होटल में मंच संयोजक विकास ठाकुर व हक-ए-हिन्दुस्तान मोर्चा के संयोजक तमन्ना हाशमी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार का ध्यान औराई व कटरा पर नहीं है. आपात स्थिति में गांवों से निकलकर शहर पहुंचने में काफी परेशानी होती है. खास कर बाढ़ में काफी परेशानी होती है.
बीमार व्यक्ति को शहर लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. दोनों प्रखंड को चचरी मुक्त किये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मंच अध्यक्ष प्रियरंजन ठाकुर, विजय झा, विश्वबंधु ठाकुर, विनयानंद ठाकुर, करनी सेना के जिलाध्यक्ष प्रियांशु सिंह, यूनाइटेड फ्रंट के जावेद कैसर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें