10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए निगम कर्मियों की आमसभा आज

मुजफ्फरपुर : निगम कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण को लेकर बिहार लाेकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के कार्यकारिणी समिति की राज्यस्तरीय बैठक व आमसभा शुक्रवार को आम्रपाली आॅडिटोरियम में होगी.उक्त जानकारी महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने दी. जिसमें सरकार के मजदूर विरोधी नीति पर चर्चा करते हुए राज्यस्तरीय आंदोलन पर निर्णय होगा. जिसमें राज्य व राष्ट्रीय […]

मुजफ्फरपुर : निगम कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण को लेकर बिहार लाेकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के कार्यकारिणी समिति की राज्यस्तरीय बैठक व आमसभा शुक्रवार को आम्रपाली आॅडिटोरियम में होगी.उक्त जानकारी महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने दी. जिसमें सरकार के मजदूर विरोधी नीति पर चर्चा करते हुए राज्यस्तरीय आंदोलन पर निर्णय होगा. जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे.
इस सभा में स्थानीय निकाय कर्मियों के लिए 7वां वेतन पुनरीक्षण लागू करने, पंचम व षष्टम वेतन पुनरीक्षण निर्धारण जल्द हो, सभी संविदा व दैनिक कर्मियाें की सेवा नियमित करने, 1993 से बकाये अंतर वेतन का भुगतान, चतुर्थ वर्ग कर्मियों के कार्यकाल समाप्त करने की नीति को वापस लिया जाये, सामाजिक सुरक्षा कानून में निकाय कर्मियों को शामिल करने, निकाय में एनजीओ की बहाली परिपाटी को खत्म करने, स्थानीय निकाय में आयस्रोत को विकसित कर मजबूत करने पर चर्चा होगी.
कर्मियों के समस्या को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन
नगर निगम कर्मचारी संघ के मंत्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें 30 जून को हुआ आमसभा में उठे 11 ज्वलंत मुद्दों की जानकारी देते हुए जल्द निराकरण को लेकर वार्ता करने की बात कही है. मुख्य मांग में सरकारी कर्मी व दरभंगा निगम कर्मियों सप्तम वेतन देने, दैनिक कर्मियों सेवा का समायोजन खाली पद पर करने, समान काम समान वेतन, प्रधान सचिव के निर्देशानुसार तकनीकी कर्मियों को छोड़ सहायक व अन्य पद पर संविदा पर रखे गये कर्मियों को हटाने, सभी कर्मियों को एसीपी – एमएसीपी का लाभ देने, संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने आदि शामिल है.
निकाय कर्मियों का 10 को पटना में प्रदर्शन : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में नगर निकाय के सफाई मजदूर / कर्मियों का पद समाप्त करने के निर्णय को वापस लेते हुए अतिरिक्त पद सृजन करने सहित अन्य मांगों को लेकर 10 जुलाई को पटना में विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है.
इसकी सफलता को लेकर गुरुवार को खुदीराम बोस मैदान में संघ के संयोजक रमेश ओझा ने बैठक की. जिसमें कहा कि इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन निर्धारित करने, समान काम के लिए समान वेतन स्वीकृत करने, 7वां वेतन पुनरीक्षण करने सहित अन्य 12 सूत्री मांग है. जिसको लेकर यह प्रदर्शन होने जा रहा है. इसके बाद भी सरकार सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती होती है चरणबद्ध आंदोलन और तेज होगा. इस प्रदर्शन में मुजफ्फरपुर निकाय से 500 व दरभंगा निकाय से करीब 1000 कर्मी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें