Advertisement
बांध की मरम्मत नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराएं प्राथमिकी: डीएम
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आपदा विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम मो सोहैल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांध मरम्मत का काम नहीं करने वाले ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराएं. वहीं ठेकेदार व कार्यपालक अभियंताओं द्वारा 20 जून तक काम नहीं किये जाने, कटरा पुल डायवर्सन व लखनदेई बांध पर कोई […]
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आपदा विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम मो सोहैल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांध मरम्मत का काम नहीं करने वाले ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराएं. वहीं ठेकेदार व कार्यपालक अभियंताओं द्वारा 20 जून तक काम नहीं किये जाने, कटरा पुल डायवर्सन व लखनदेई बांध पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस पर डीएम ने एमडीएम आपदा को इस संबंध में विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया.
एसडीओ पूर्वी को अखाड़ाघाट से मोहम्मदपुर बांध में बड़े गड्ढे, मीनापुर रघई घाट पुल, चांदपरना में रेनकट का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने काे कहा गया. सभी सीओ को एक माइक सेट, ड्रैगन लाइट, छाता, बरसाती, डंडा, गम बूट जल्द खरीदने को कहा गया. बाढ़ से पूर्व नाव की व्यवस्था करने, नाविकों का निबंधन पूरा करने का निर्देश सीओ को दिया गया.
बैठक में आरडब्लूडी, आरसीसी, जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि पिछले साल बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत कर दी गयी है. इस पर डीएम ने अभियंताओं को पीपा पुल, गंगेया, बगुची बांध, बसघट्टा, डायवर्सन, जमीनदारी बांध की मरम्मत, बूढ़ी गंडक के बाएं व दाएं तटबंध की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा. अभियंताओं ने बताया कि बूढ़ी गंडक पर 72, दाएं तटबंध पर 57 व अन्य स्थानों पर 45 स्लूइस गेट की मरम्मत की जा चुकी है.
मुशहरी सीओ को बियाडा से पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. बियाडा में कैंप लगाकर उद्योग के लिए जमीन देने के लिए भू-स्वामी को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. 28 जून को डीएम जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ बूढ़ी गंडक के बाएं व दाएं तटबंध का निरीक्षण करेंगे. बैठक में एडीएम आपदा अतुल वर्मा, एसडीओ पश्चिमी जे प्रियदर्शनी, पूर्वी कुंदन कुमार, एसडीसी सह डीपीआरओ अनिल आर्य, डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां, पश्चिमी कुमार प्रशांत सहित सभी विभागों के अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement