Advertisement
अहियापुर में तीन से छिनतई, दो लाख सात हजार उड़ाये
जीरोमाइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पटना के पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी निशांत कुमार एक लाख रुपये निकालने के बाद पुरानी दरभंगा रोड से जा रहे थे. इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो अपराधी अचानक पीछे से आये, झपटा मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद दोनों अहियापुर की आेर फरार […]
जीरोमाइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पटना के पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी निशांत कुमार एक लाख रुपये निकालने के बाद पुरानी दरभंगा रोड से जा रहे थे. इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो अपराधी अचानक पीछे से आये, झपटा मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद दोनों अहियापुर की आेर फरार हो गये. घटना की जानकारी निशांत ने थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने पल्सर सवार अपराधियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
मीनापुर के तुर्की पठनटोली निवासी खुशबुदा खातून सुबह 11 बजे में मेडिकल कॉलेज स्थित एसबीआइ बैंक से 27 हजार रुपये निकाल कर ऑटो से घर जा रही थी. जैसे ही ऑटो मेडिकल ओवरब्रिज के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आये और पॉलीथिन के थैले में रखे रुपये झपट कर तेजी से विजय छपरा की ओर भाग गये. इस दौरान महिला ऑटो से नीचे गिर कर जख्मी हो गयी. फिर उठ कर वह अपराधियों के पीछे दौड़ी, लेकिन फरार हो चुके थे. इसके बाद महिला रोती हुई बैंक पहुंची. वहां उसने घटना की जानकारी बैंक अधिकारी को दी. उसने बताया कि पॉलीथिन के थैले में बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बाइकर्स गैंग के अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मीनापुर के तुर्की पठनटोली निवासी खुशबुदा खातून सुबह 11 बजे में मेडिकल कॉलेज स्थित एसबीआइ बैंक से 27 हजार रुपये निकाल कर ऑटो से घर जा रही थी. जैसे ही ऑटो मेडिकल ओवरब्रिज के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आये और पॉलीथिन के थैले में रखे रुपये झपट कर तेजी से विजय छपरा की ओर भाग गये. इस दौरान महिला ऑटो से नीचे गिर कर जख्मी हो गयी. फिर उठ कर वह अपराधियों के पीछे दौड़ी, लेकिन फरार हो चुके थे. इसके बाद महिला रोती हुई बैंक पहुंची. वहां उसने घटना की जानकारी बैंक अधिकारी को दी. उसने बताया कि पॉलीथिन के थैले में बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बाइकर्स गैंग के अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बाइकर्स गैंग ने मंगलवार की शाम 4.30 बजे भानुमति से 80 हजार रुपये झपट लिया. उसने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वह पटना जिले की चितकोहरा चावल बाजार गर्दनीबाग की रहने वाली है. वह एसकेएमसीएच के पास किराये का कमरा लेकर रहती है. मंगलवार को वह शाम में एसकेएमसीएच के एसबीआई शाखा से 80 हजार रुपये निकाल कर अपने डेरा लौट रही थी. इसी बीच यबाइक सवार दो अपराधी उनका बैग झपट कर फरार हो गये. बैग में मोबाइल भी था. इधर, पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement