Advertisement
एसकेएमसीएच पीएसएस में लगेगा दस एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड (एमवीवीएल/एस्सेल) ने उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए शनिवार को अहम निर्णय लिये. कंपनी एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए वहां दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगायेगी. 15 से 20 दिनों में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड (एमवीवीएल/एस्सेल) ने उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए शनिवार को अहम निर्णय लिये. कंपनी एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए वहां दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगायेगी.
15 से 20 दिनों में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. इससे मीनापुर व उमानगर फीडर से जुड़े 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लो-वोलटेज, बिजली ट्रिपिंग, लोड शेडिंग, तार टूटने आदि की समस्याअों से निजात मिलेगी.
अभी इस पीएसएस में दस एमवीए का एक और पांच एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगा है. अब यहां पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर लगेगा. इससे पीएसएस की क्षमता 15 मेगावाट से बढ़कर 20 मेगावाट हो जायेगी. नया पीटीआर लगने से मेडिकल, जीरोमाइल, एसएसबी, उमानगर व मीनापुर जुड़े इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी. कंपनी के पीआरओ ने बताया किया 55 लाख की लागत से नया पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा, अगले 15 से 20 दिनों में इसे लगाने की तैयारी है. सामाजिक कार्यकर्ता अजय पांडेय ने कहा कि वह लगातार मेडिकल पीएसएस की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement