27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश समेत छह को 72 घंटे की रिमांड पर लेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर समेत छह लोगों को 72 घंटे की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली गयी है. जांच कर रही महिला थानेदार ज्योति कुमारी ने इस बाबत बुधवार की देर शाम कोर्ट में रिमांड पर लेने की अर्जी दी. बालिका गृह कि बच्चियों के यौन उत्पीड़न […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर समेत छह लोगों को 72 घंटे की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली गयी है. जांच कर रही महिला थानेदार ज्योति कुमारी ने इस बाबत बुधवार की देर शाम कोर्ट में रिमांड पर लेने की अर्जी दी. बालिका गृह कि बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले में जेल में भेजे गये ब्रजेश ठाकुर विकास कुमार के अलावा हेमा मसीह, इंदू कुमारी, किरण कुमारी, मीनू कुमारी को रिमांड पर देने की मांग की है. कोर्ट ने थाना अध्यक्ष के आवेदन को सुनवाई पर रखा गया है.
सूत्रों की माने तो विभागीय आदेश के बावजूद बालिका गृह को क्यों दूसरे भवन में शिफ्ट नहीं किया जा रहा था और कौन अधिकारी इस कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे, यह सवाल पुलिस की ओर से किये जाने की संभावना है. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने रिमांड के अवधि के दौरान ब्रजेश ठाकुर व अन्य से पूछने के लिए 100 से अधिक सवालों की सूची तैयार की है. बालिका गृह कांड में पुलिस पदाधिकारी के अलावा और सीआईडी की डीएसपी ममता कल्याणी की टीम बालिका गृह का निरीक्षण करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका जानना चाह रही है.
इसके लिए ब्रजेश ठाकुर, विकास के अलावा चार महिलाओं से टीम पूछताछ करेगी. बालिका गृह का संचालन कर रही एनजीओ को मिलने वाले विज्ञापन व राजनीतिक संरक्षण की जानकारी भी रिमांड के दौरान पुलिस लेगी .बता दे कि मामले में पुलिस ने अभी तक 46 किशोरियों की मेडिकल जांच कराने के बाद उसका 164 का बयान भी दर्ज करवा लिया है. वहीं, आरोपितों पर चार्जशीट की कवायद भी शुरू हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें