मुजफ्फरपुर: नगर निगम की कर शाखा के कर्मचारी 2009 की पुरानी दर पर संपत्ति कर वसूलने के लिए मूल्यांकन पंजी तैयार करने में जुट गये हैं. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने सभी टैक्स दारोगा को अविलंब पंजी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
ताकि नये सिरे से हो रहे स्व कर के तहत पुरानी दर से वसूली शुरू करायी जा सके. हाल ही में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पुरानी दर पर संपत्ति कर वसूलने का आदेश जारी किया गया था. हालांकि, चुनाव कार्य के कारण हाल के दिनों में नगर निगम के सभी कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिये गये थे. संपत्ति कर की दर के कारण ही पिछले 20 दिन से स्व कर का काम पूरी तरह से पिछड़ गया है. पुरानी दर पर वसूली के निर्देश के बाद तो तहसीलदारों ने काम करना ही बंद कर दिया था.
इसकी जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी है. साथ ही टैक्स दारोगाओं को सभी तहसीलदारों के कार्य की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. जिनका स्व कर के लक्ष्य में खराब प्रदर्शन होगा, उनकी तहसीलदारी भी जा सकती है. वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कौन तहसीलदार ने कितना काम किया है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.