मनियारी : असामाजिक तत्वों की ओर से रंगदारी व हत्या करने की धमकी दीये जाने को लेकर विशुनपुर गिद्धा निवासी रहमत हबीब ने मनियारी थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई. .हत्या व रंगदारी की धमकी दिये जाने की यह घटना 31 मई की है. प्राथमिकी में मोहम्मदपुर मुबारक निवासी मो.मुकीम विशुनपुर गिद्धा निवासी अमलेश कुमार, पुरुषोत्तमपुर निवासी रितिक कुमार व माधोपुर निवासी सोनू मल्लिक को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में बताया है कि सभी आरोपित उसके फल दुकान पर आये. और 50 हजार की रंगदारी मांगी. शोर मचाने पर सभी आरोपी वहां से फरार हो गये. फिर रात में पहुंचे और चार राउंड फायरिंग करते हुए रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन कर आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी.