Advertisement
चालक को अधमरा कर ऑटो लूटा, हंगामा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के दादर के पास मंगलवार की शाम अपराधियों ने चालक को अधमरा कर ऑटो व 30 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद एक महिला व पुरुष बदमाश चालक को जख्मी हालत में पुल के नीचे छोड़ कर ऑटो लेकर बैरिया की ओर भाग निकले. चालक राम प्रवेश […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के दादर के पास मंगलवार की शाम अपराधियों ने चालक को अधमरा कर ऑटो व 30 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद एक महिला व पुरुष बदमाश चालक को जख्मी हालत में पुल के नीचे छोड़ कर ऑटो लेकर बैरिया की ओर भाग निकले. चालक राम प्रवेश के कराहने की आवाज पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी.
मोबाइल पर परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर पहुंचे अहियापुर थानेदार धनंजय कुमार को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. पीड़ित चालक ने थाने में एक महिला व एक पुरुष बदमाश के खिलाफ शिकायत दी है. थानेदार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है.
दादर पुल के पास दो और युवक बैठे
जख्मी चालक रामप्रवेश साह व राजू साह की मां शीला देवी ने बताया कि उसके दोनों पुत्र बरंडा मझौलिया से सवारी उतार कर जीरोमाइल पहुंचे. वहां एक महिला व एक पुरुष सवारी बन कर ऑटो में बैठ गये. दादर पुल के समीप दो और युवक ऑटो में बैठ गये. इसके बाद दादर चलने के लिए कहा. दादर पुल के पास ले जाते ही दोनों उनके साथ मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. किस्त जमा करने के लिए रखे 30 हजार रुपये भी बदमाशों ने छीन लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement