19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डवेयर व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

मुजफ्फरपुर: हार्डवेयर व्यवसायी बैद्यनाथ सिंह से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. उन्होंने नगर थाने में पूर्वी चंपारण जिले के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुसंधानक दिनेश यादव पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ सिंह बालूघाट न्यू कॉलोनी में रहते हैं. उनका […]

मुजफ्फरपुर: हार्डवेयर व्यवसायी बैद्यनाथ सिंह से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. उन्होंने नगर थाने में पूर्वी चंपारण जिले के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुसंधानक दिनेश यादव पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं.

जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ सिंह बालूघाट न्यू कॉलोनी में रहते हैं. उनका हार्डवेयर का व्यवसाय है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उनसे मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही है.

पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. बैद्यनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र की कुछ माह पूर्व कांटी थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उन्हें लगातार केस उठाने की धमकी मिल रही है, जिसकी शिकायत वे पूर्व में एसएसपी को कर चुके है. सोमवार को भी उनके मोबाइल संख्या 9431452388 पर 9096247983 से लगातार पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. पैसे नहीं देने पर डेरा सहित उड़ाने की धमकी दी गयी. पीड़ित ने रंगदारी व धमकी मिलने पर पूर्वी चंपारण जिले के मोगलनिया निवासी संजय कुमार सिंह, अरविंद सिंह व राजीव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आरोपित से पूर्व से दुश्मनी चली आ रही है. इधर, पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें