मुजफ्फरपुर : ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 22 घंटे लेट पहुंची. ट्रेन का समय गुरुवार की रात 11.30 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचने का है, लेकिन ट्रेन शुक्रवार की रात करीब दस बजे ट्रेन पहुंची. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस लीं.
यात्रियों ने बताया कि वे ट्रेन का इंतजार रात 11 बजे से कर रहे हैं. रेलवे कर्मचारी सही बात नहीं बता रहे हैं कि ट्रेन कितनी लेट है. दूर-दराज से आनेवाले यात्रियों की समस्या बढ़ जाती है. ट्रेन का इंतजार कर रही देवरिया निवासी शिवकली देवी ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे आनेवाली ट्रेन का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. देवरिया से आना था तो समय से पहले ही 9 बजे पहुंच गयी. वह देवरिया अपने रिश्तेदार की शादी में आयी थी. उसे वापस न्यू तिनसुकिया जाना है. बताया कि वृद्ध होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैठे-बैठे पैर व कमर में दर्द हो गया है. खाना-पानी सब खत्म हाे गया है.
वहीं, इसी ट्रेन का इंतजार कर रहे अन्य यात्रियों ने भी रेलवे के प्रति नाराजगी जतायी.
ट्रेन लेट की सूची
15530 आनंदविहार टरमिनल सहरसा- 21 घंटे
12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 14 घंटे
12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 11 घंटे
12554 वैशाली सुपर फास्ट एक्स.-5 घंटे
15910 अवध असम- 13 घंटे
55218 पाटलीपुत्र मुजफ्फरपुर पैसेंजर-4 घंटे
04405 दरभंगा दिल्ली समर स्पेशल- 7 घंटे
15212 जननायक एक्सप्रेस- 6 घंटे
14066 लिच्छवी एक्सप्रेस- 10 घंटे