आय से अिधक संपत्ति. िनलंिबत एसएसपी के घर छापेमारी जारी
Advertisement
दो लॉकर से मिली 2.05 करोड़ रुपये की संपत्ति
आय से अिधक संपत्ति. िनलंिबत एसएसपी के घर छापेमारी जारी चार लॉकरों की तलाश बाकी, 15 दिन पूर्व दिल्ली भेजा गया था सामान मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई गुरुवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही. एसवीयू की टीम ने बुधवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में […]
चार लॉकरों की तलाश बाकी, 15 दिन पूर्व दिल्ली भेजा गया था सामान
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई गुरुवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही. एसवीयू की टीम ने बुधवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में दो बैंक लॉकर की तलाशी ली. दोनों लॉकर से नकदी व आभूषण सहित करीब दो करोड़ पांच लाख रुपये की संपत्ति मिली है. हालांकि, अभी चार लॉकरों की तलाश जारी है. इस बात की पुष्टि एसवीयू के आइजी रत्न संजय ने की है. उन्होंने बताया कि एक
दो लॉकर से मिली
लॉकर से 18 लाख कैश व पौने दो लाख के जेवरात मिले हैं. वही, दूसरे लॉकर से 20 लाख के जेवर व एक करोड़ 65 लाख की एफडी के कागजात मिले हैं. एक करोड़ की एफडी केवल विवेक कुमार के ससुर वेदप्रकाश कर्णवाल, सास उमा रानी व पत्नी निधि रानी के नाम से है. 27 लाख की एक एफडी केवल निधि के नाम से है. अन्य निवेश के कागजात साले निखिल के नाम से मिले हैं. इसके अलावा कई जमीनों के कागजात भी मिलने की बात सामने आयी है, जिसकी एसवीयू जांच कर रही है.
दिल्ली जायेगी एसवीयू की विशेष टीम. जांच में पता चला है कि 15 दिन पूर्व ही विवेक कुमार ने मुजफ्फरपुर से स्कॉर्पियो से काफी सामान दिल्ली भेजा था. उनकी प्रतिनियुक्ति केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह के आप्त सचिव के तौर पर फाइनल हो चुकी थी. उन्होंने सामान भी शिफ्ट करना शुरू कर दिया था. एसवीयू की टीम मामले की जांच के लिए दिल्ली भी जायेगी
मुजफ्फरनगर में कार्रवाई, 21.75 लाख के जेवरात व 18 लाख कैश मिला
विवेक कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट जांच कर रही है. गिरफ्तारी किसी भी केस में हो सकती है, लेकिन आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तारी का चलन नहीं रहा है. उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसवीयू कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी. कोर्ट सम्मन कर कार्रवाई करती है. अभी जांच चल ही रही है.
केएस द्विवेदी, डीजीपी
लगातार
55 घंटे से
रेड जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement