मुजफ्फरपुर: एमआइटी के प्राचार्य एके नाथानी को सोमवार के दिन कैंपस में ही बेल्ट से पिटाई की गयी है. इसके पूर्व भी उन्हें पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. प्राचार्य ने ब्रह्नापुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शशि कुमार शशि ने बताया कि आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
प्राचार्य ने आवेदन में बताया है कि सोमवार के दिन वे कॉलेज से निकल कैंपस में लगी कार में बैठने जा रहे थे, तभी विमलेश विभूति रंजन ने वहां पहुंच गये. गाली-गलौज करते हुए उनके साथ र्दुव्यवहार किया गया. यहीं नहीं, उनकी बेल्ट से पिटाई की गयी. कॉलेज के कर्मचारियों के जुट जाने पर वह भाग निकला. वह किसी तरह जान बचा पाये. प्राचार्य का कहना था कि विभूति रंजन एमआइटी में ही सिविल विभाग में कांन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था. उनके आचरण को लेकर फरवरी माह में कान्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया था. इसके बाद वह उन पर कई बार हमला कर चुका है.
वह उनकी गाड़ी फूंकने में भी शामिल था. कुछ माह पूर्व विभूति ने प्राचार्य को कॉलेज कैंपस में घुस कर पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी. उस समय भी स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लगातार धमकी मिलने के बाद प्रशासन की ओर से उन्हें अंगरक्षक मुहैया कराया गया था. इधर, चुनाव के कारण उनका अंगरक्षक वापस ले लिया गया है.