पुलिस ने किया जब्त प्रखंड साधनसेवी के आवेदन पर प्राथमिकी
Advertisement
दुकान में बेचा गया एमडीएम का चावल
पुलिस ने किया जब्त प्रखंड साधनसेवी के आवेदन पर प्राथमिकी पसराहा : थाना क्षेत्र के कोयला पंचायत स्थित बसुआ गांव के दुकान से पुलिस ने एमडीएम का चावल जब्त किया है. प्रखंड साधन सेवी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कालाबाजारी […]
पसराहा : थाना क्षेत्र के कोयला पंचायत स्थित बसुआ गांव के दुकान से पुलिस ने एमडीएम का चावल जब्त किया है. प्रखंड साधन सेवी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कालाबाजारी के उद्देश्य विद्यालय का चावल ऑटो से भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही ऑटो को पकड़ने के लिए जवानों को लगा दिया गया. एमडीएम का चावल एक ऑटो पर लोड कर दुकानदार के दुकान पर उतार दिया गया.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय का चावल गांव के व्यापारी फंटूस चौधरी के दुकान पर बेचने के लिए लाया गया था. त्वरित कार्रवाई कर चावल को जब्त कर लिया गया. थाना के एएसआइ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तत्काल इसकी सूचना मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी को दिया गया. सूचना पाकर गोगरी प्रखंड साधन सेवी सह मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी पप्पू कुमार बसुआ पहुंच कर जब्त चावल की जांच किया. जांचोपरांत पाया कि उक्त चावल मध्याह्न योजना की ही है. वहीं प्लास्टिक बोरे में आठ बोरे चावल को जब्त कर प्रखंड साधन सेवी सह मध्याह्न योजना प्रभारी के आवेदन पर बहुआ निवासी स्व. लूटन चौधरी के पुत्र फंटूस चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है कि जब्त किये गये चावल बुनियादी मध्य विद्यालय बसुआ का है. जिसे दुकानदार फंटूस चौधरी के यहां बेचा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement