13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश को लेकर बैंकों में हाहाकार

मुजफ्फरपुर : रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से कैश नहीं मिलने के कारण बैंकों में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. नोटबंदी के दौरान जिस तरह कैश की कमी हुई थी, वैसे ही हालात मार्च से ही बने हुए हैं. बैंक अधिकारी भी खुलकर इस पर बोल नहीं पा रहे हैं. आरबीआइ को करेंसी चेस्ट शाखाएं […]

मुजफ्फरपुर : रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से कैश नहीं मिलने के कारण बैंकों में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. नोटबंदी के दौरान जिस तरह कैश की कमी हुई थी, वैसे ही हालात मार्च से ही बने हुए हैं. बैंक अधिकारी भी खुलकर इस पर बोल नहीं पा रहे हैं. आरबीआइ को करेंसी चेस्ट शाखाएं रोज इ-मेल कर रही हैं.

बैंक के अंचल व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी भी लगातार इसके लिए पत्र लिख चुके हैं. लेकिन, कैश नहीं मिल पा रहा है. जिले में विभिन्न बैंकों की करीब 400 एटीएम हैं. लेकिन, नोट की कमी के कारण मुश्किल से 60 से 70 एटीएम ही चल पा रही हैं. बैंक को डिमांड के अनुरूप 15 से 20 प्रतिशत कैश सीधे नहीं देकर कैश मैनेजमेंट के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में एक दिन में सभी बैंकों के एटीएम से 15-18 करोड़ रुपये की निकासी होती है. लेकिन, अभी प्रतिदिन मुश्किल से 3 करोड़ रुपये लोड हो पा रहे हैं.

करेंसी चेस्ट शाखाओं को करीब एक माह से नहीं मिला कैश
जैसे-तैसे कैश की व्यवस्था कर किसी तरह काम चल रहा बैंकों में
ग्राहकों की परेशानी के साथ करेंसी चेस्ट शाखा के बैंकर्स तनाव में
आरबीआइ से पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. थोड़ा बहुत कैश मैनेज कर सभी एटीएम में डाला जाता है. आरबीआइ से हमलोग लगातार संपर्क कर रहे हैं, कैश उपलब्ध होते ही समस्याएं दूर हो जायेंगी.
सुधीर दलाल, मंडल प्रमुख, पीएनबी
कैश के लिए आरबीआइ को पत्र लिखा गया है. ऐसे में जो थोड़ा बहुत कैश मैनेज होता है, तो पहले उसे शाखाओं में जाता है. इसके बाद एटीएम में. आरबीआइ द्वारा एक सप्ताह के भीतर कैश मुहैया होने की बात कही गयी है. इसके बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी.
एके मिश्रा, एसआरएम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
एसकेएमसीएच: प्रसूता की मौत के बाद हंगामा
शहरनामा
प्रेस कॉन्फ्रेंस, फ्रेंड्स ऑफ आनंद की ओर से, आरएम पैलेस, छोटी कल्याणी, समय : दोपहर 3 बजे
प्रेसवार्ता, श्री राम हनुमान मंडल की, संस्था कार्यालय, अखाड़ाघाट रोड, समय : 5 बजे
वार्षिकोत्सव, ऑरेंज वैली स्कूल, बीबीगंज, समय: सुबह 10 बजे
प्रतिवाद मार्च, बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन का, मोतीझील कार्यालय, समय : दोपहर 3 बजे
जनता दरबार, वार्ड पार्षद सीमा झा का, चतुर्भुज स्थान मंदिर, समय : सुबह 10 बजे
जयंती समारोह, भगवान महावीर की, शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल, शाम 4 बजे
सेमिनार, रंगमंच में शहर का योगदान विषय पर, लोकधर्मी मुजफ्फरपुर की ओर से, बार लाइब्रेरी, दोपहर 3:30 बजे
प्रेसवार्ता, पूर्व मंत्री सांसद जनार्दन सिंह की, सर्किट हाऊस, समय : सुबह 11 बजे
सेमिनार, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भगवान महावीर के उपदेश पर, प्राकृत जैनशास्त्र व अहिंसा शोध संस्थान, वासोकुंड, वैशाली, समय: सुबह 9.30 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें