मुजफ्फरपुर : गर्मी की धमक अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई कि बिजली संकट ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया. एस्सेल द्वारा रोज तीन से चार फीडरों की बिजली मेंटेनेंस के नाम पर चार से पांच घंटे काटी जा रही है. मंगलवार को पानी टंकी चौक, रमना रोड, अघोरिया बाजार, आमगोला, हाथी चौक, चैपमैन स्कूल रोड, पीएनटी रोड, बटलर रोड, जूरन छपरा, इमली-चट्टी, आजादी कॉलोनी, जैतपुर कॉलोनी आदि इलाकों में सुबह से शाम तक करीब पांच घंटे बिजली संकट की स्थिति थी.
Advertisement
मेंटेनेंस के नाम पर कट रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
मुजफ्फरपुर : गर्मी की धमक अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई कि बिजली संकट ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया. एस्सेल द्वारा रोज तीन से चार फीडरों की बिजली मेंटेनेंस के नाम पर चार से पांच घंटे काटी जा रही है. मंगलवार को पानी टंकी चौक, रमना रोड, अघोरिया बाजार, आमगोला, हाथी चौक, […]
यहां मेंटेनेंस के लिए फीडर को 3 घंटे बंद करना था, लेकिन बिजली करीब पांच घंटे बाद मिली. वहीं झपहां के गंगटी, गायघाट आदि इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई थी. उपभोक्ताओं का कहना है कि आखिर कौन सा मेंटेनेंस काम दिसंबर से चल रहा है जो चार महीने बाद भी खत्म नहीं हुआ.
जूरन छपरा में आज दो घंटे बंद रहेगी बिजली
तार में सेपरेटर लगाने व पावर सब स्टेशन के मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को तीन फीडर की बिजली दो से छह घंटे बंद रहेगी. इस कारण शहरी क्षेत्र में जूरन छपरा, बटलर रोड, माड़ीपुर आजाद कॉलोनी, ग्रामीण क्षेत्र में गायघाट व ढोली में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि 11 केवी ढोली व गायघाट फीडर 11 से 5 बजे तक पीएसएस मेंटेनेंस के लिए और तार व सेपरेटर लगाने के लिए 11 केवी रेवा फीडर 9 से 11 बजे तक बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement