अभाविप का कार्यकर्ता है जख्मी राहुल कुमार
Advertisement
चुनाव परिणाम के बाद साइंस कॉलेज में दो गुटों में चाकूबाजी, एक जख्मी
अभाविप का कार्यकर्ता है जख्मी राहुल कुमार मुजफ्फरपुर : छात्रसंघ चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार की दोपहर साइंस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक चले. इसमें एक पक्ष का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर […]
मुजफ्फरपुर : छात्रसंघ चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार की दोपहर साइंस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक चले. इसमें एक पक्ष का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. गोबरसही निवासी जख्मी छात्र राहुल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी छात्र अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि साइंस कॉलेज में अभाविप की जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे. इस बीच हारे हुए गुट के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक से लैस होकर हमला बोल दिया. करीब बीस मिनट तक दोनों ओर से हॉकी स्टिक व बेल्ट चले. सदर थानेदार मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि साइंस कॉलेज में बवाल के बाद पुलिस को भेजा गया था. दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. थाने में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.
शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement