Advertisement
मीनापुर में किसान ने मक्के के खेत में चलाया ट्रैक्टर
मीनापुर. महदेईया पंचायत के राघोपुर गांव के किसान महेश राय ने आठ एकड़ मक्के की फसल के प्लॉट को ट्रेक्टर से रौंदवा दिया है. बुधवार को हताश व निराश महेश ने मक्के की फसल में दाना नहीं देख हताश हो गये. उसके बाद आक्रोशित होकर ट्रैक्टर चलवा दिया. उन्होंने बताया कि एक बीघा खेत में […]
मीनापुर. महदेईया पंचायत के राघोपुर गांव के किसान महेश राय ने आठ एकड़ मक्के की फसल के प्लॉट को ट्रेक्टर से रौंदवा दिया है. बुधवार को हताश व निराश महेश ने मक्के की फसल में दाना नहीं देख हताश हो गये.
उसके बाद आक्रोशित होकर ट्रैक्टर चलवा दिया. उन्होंने बताया कि एक बीघा खेत में एक लाख दस हजार रुपये लगा कर खेती की थी. फसल देखा तो उसमें दाना ही नहीं है. एक बाली में छह से सात डंठल आ गये. एक कट्ठा में करीब सात हजार रुपये खर्च आया था. अब उनके पास मजदूरी के पैसे नहीं थे. एक मजदूर दोपहर तक दो सौ रुपये मजदूरी लेता है. एक बीघा फसल को कटवाने में जितने मजदूर लगते, उतने का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे.महेश कहते हैं कि उनकी आजीविका का साधन एकमात्र खेती ही है.
कृषि के आय से उनकी रोजी रोटी चलती है. उनके और पत्नी के अलावा पांच पुत्र, तीन पतोहू, दो पुत्री, छह पोता व तीन पोती के लालन पालन पढ़ाई लिखाई खेती पर ही आश्रित है. अब वे लोग कहां जाये. मालूम हो कि मीनापुर प्रखंड के अधिकतर पंचायतों में इस तरह की समस्याओं से किसानों को दो-चार होना पड़ रहा है. तालिमपुर व राघोपुर गांव के महेश राय आठ एकड, रंजीत राय ढाई एकड़, भाग्यनारायन राय के ढाई एकड़, चंद्रशेखर राय के एक एकड़, मो अजीम के दस कट्ठा, मोहन पंडित के पांच कट्ठा समेत कई किसानों की फसल बर्बाद हुई है. कृषि सलाहकार संजय कुमार सिंह ने खेतों मे पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement